About YOU,
मेरा नाम प्रशांत सिंह है और मेरा जन्म गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। मेरा जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। मेरे father सरकारी नौकरी करते थे। मेरे father Uttar Pradesh roadways मैं सरकारी नौकरी करते थे और अब वो रिटायर हो चुके हैं।
जहां मेरा जन्म हुआ था तो मैं वहां पर एक किराए के मकान में रहता था। मैं बचपन में बहुत सुंदर और बहुत प्यार था तो सभी लोग मुझे बहुत प्यार करते थे और इस वजह से अभी भी वहां के लोगों से मेरा रिलेशन बहुत अच्छा है। शुरुआत में मेरी शिक्षा वही हुई थी जहां मैं रहता था फिर बाद में मेरे Father ने किसी दूसरी जगहमकान खरीद लिया और हम सब वहीं पर रहने लगे फिर मेरी पढ़ाई वहीं से शुरू हो गई।
शुरुआत में मेरी पढ़ाई सही चल रही थी लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा होता चला गया वैसे-वैसे मेरी पढ़ाई में संघर्ष बढ़ता चला गया। फिर High school और intermediate के exam मैं बहुत संघर्ष करना पड़ा। एक बार मैं intermediate के exam में fail हो गया था। फिर मैं किसी तरह से संघर्ष करके intermediate का exam पास किया लेकिन बाद में भी मेरा संघर्ष कम नहीं हुआ। मैंने एक successful job के लिए डिप्लोमा की तैयारी शुरू कर दी। मैं प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए बहुत तैयारी किया। उसमें मुझे सफलता भी हासिल हुई। मुझे एक Government College मिल गया। फिर मैंने automobile से डिप्लोमा करना शुरू कर दिया लेकिन जब result आया तो मैं fail हो गया। मुझे उस समय बहुत बुरा लग रहा था कि अब आगे जीवन में क्या करूंगा तो फिर मैं डिप्लोमा छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे दो-तीन साल मैं सरकारी नौकरी के लिए तैयारी किया लेकिन मुझे उसमें सफलता नहीं मिल रही थी तो मैं सरकारी नौकरी की तैयारी करना छोड़ दिया और फिर सोचने लगा कि मैं हर बार fail हो जा रहा हूं तो क्या करूं।
इसके बाद मेरे पास एक last option था कि मैं private job करूं तो मैं private job करना शुरू कर दिया। जब मैं private job कर रहा था तो उसमें भी सफलता नहीं मिल रही थी। मैंने दो-तीन महीने job किया और उसके बाद मैंने job छोड़ दिया। वैसे तो वैसे तो बैंक की job अच्छी होती है लेकिन मुझे जो डिपार्टमेंट मिला था वह अच्छा नहीं था तो मेरा उसमें मन नहीं लग रहा था इसलिए मैंने job छोड़ दिया और जब मैंने job छोड़ा था तो उसे समय लॉकडाउन चल रहा था। मैंने यह सोचकर job छोड़ा की लॉकडाउन कुछ ही महीने में खत्म हो जाएगा लेकिन लॉकडाउन लंबे समय के लिए चलते रहने के कारण मुझे job नहीं मिल रहा था। बाद में जब लॉकडाउन खतम हुआ तो काफी प्रयास करने के बाद मुझे एक जॉब मिला लेकिन मुझे उसमें भी सफलता नहीं मिल रही थी फिर मैंने एक बैंक में job करना शुरू कर दिया। मुझे वहां भी सफलता नहीं मिल रही थी तो मुझे वो job भी छोड़ना पड़ा। इसके बाद मैं दूसरे job के लिए कोशिश किया तो मुझे एक जॉब मिल गई और इस जॉब को मैंने एक साल से ऊपर किया और बीच-बीच में इसमें भी समस्या आ रही थी जिसकी वजह से मुझे सफलता नहीं मिल रही थी। फिर मैं सोचने लगा कि मैं बार-बार असफल हो जा रहा हूं तो मैं क्या करूं। काफी सोचने के बाद मुझे समझ में आया कि मुझे बिजनेस करना चाहिए। फिर मैं ऑनलाइन बिजनेस करने के बारे में निर्णय लिया। वास्तव में मैं कहूं तो जब मैं ग्रेजुएशन कर रहा था उसी समय मैं बिजनेस करने के बारे में सोचता था लेकिन बिजनेस के बारे में मुझे कोई clarity नहीं थी और अब बिजनेस के बारे में मुझे clarity है तो अब मैं अपना online business करने का निर्णय लिया है।