Traditional Marketing VS Digital Marketing

traditional marketing vs digital marketing

क्या आप जानते है की traditional marketing vs digital  marketing में कौन सबसे अच्छा है?

Digital marketing, traditional marketing के तुलना में अच्छा कैसे साबित हुआ?

आधुनिक समय में कई सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो अपना business कर रहे हैं और कई व्यक्ति ऐसे भी हैं कि जो अपना business शुरू करना चाहते हैं। वो अपना business शुरू तो कर देते हैं लेकिन traditional यानि की परंपरागत तरीके से।जो की business करने का पुराना तरीका हो चुका है।इससे व्यक्ति को sell या service करने के लिए ज्यादा प्रचार करना पड़ता है, जिससे मेहनत ज्यादा करना पड़ता है और ज्यादा खर्चे भी करने पड़ते हैं।

जरूरी है कि कम लागत और कम मेहनत करके business को कम समय में ज्यादा बढ़ाया जा सकता है लेकिन अब सोचने वाली बात ये है कि ये सब कैसे होगा,तो इसके लिए हमे digital marketing को अपनाना पड़ेगा क्योंकि digital marketing,traditional marketing की तुलना में ज्यादा अच्छा है। घर बैठे बिना मेहनत के और बहुत ही कम invesment में अपने business या service को digital marketing से बहुत कम समय में बढ़ाया जा सकता है इसलिए बहुत लोग अबके समय में digital marketing का सहारा ले रहे हैं और इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

Traditional marketing vs digital marketing में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है।traditional marketing के जरिए business करना और service करना ये बहुत पुराना तरीका हो चुका है। जहां digital marketing में कम खर्च और कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं वहीं traditional marketing में समय और पैसा दोनों ज्यादा लगता है।digital marketing से कुछ भी sell करना घर पर बैठकर सिर्फ और सिर्फ laptop या computer से किया जा सकता है।

Traditional Marketing and Digital Marketing Difference

Traditional marketing वो तरीका है जो परंपरागत रूप से शुरुआती दिनों से इस्तेमाल किया जाता रहा है और digital marketing आजकल का सबसे ज्यादा popular marketing का तरीका है।किसी भी company के products और services sell करने के लिए सबसे जरूरी जो कदम होता है वो है marketing करना।

Marketing के लिए सबसे जरूरी जो कदम है वो ये है कि किस तरीके की marketing की जाए।

Marketing दो तरीके से की जाती है। इसके लिए कौन से marketing को अपनाना चाहिए तो सबसे पहले उसका चयन करना चाहिए।आप सभी जानते है कि marketing दो तरीके की होती है-एक है traditional marketing और दूसरा digital marketing।अब traditional marketing और digital marketing के बीच क्या अंतर है,सबसे पहले उसे समझेंगे।

What Is Traditional Marketing?

Traditional marketing के नाम से ही स्पष्ट होता है कि ये marketing करने का पारंपरिक तरीका है। शुरुआत में जब किसी product और service को sell करना होता था तो जो तरीका इस्तेमाल में लाया जा रहा था वो traditional marketing का था।

Traditional marketing में जिन साधनों का इस्तेमाल होता था वो है-पैंपलेट, पोस्टर, टीवी विज्ञापन,टीवी विज्ञापन इत्यादि।

काफी सालों पहले जब technology ज्यादा विकसित नहीं हुई थी तब internet से online business करना आसान नही था तब marketing का सबसे popular तरीका था  पोस्टर लगाना, होर्डिंग लगाना, अखबार में विज्ञापन देना इत्यादि ही थे।इस तरह से sells होता था।

What Is Digital Marketing?

जैसे-जैसे technology विकसित होती गई तो internet का विकास भी बढ़ता गया। फिर internet के जरिए business करने की रणनीति बनाई जाने लगी। इसका उद्देश्य था कि कम लागत में और घर से बैठे-बैठे business करना।इस तरह से marketing का तरीका भी traditional से digital हो गया।digital marketing में seo,e-mail,social media जैसे-facebook,youtube,twitter आदि का उपयोग करके marketing की जाती है। जिसे digital marketing कहा जाता है।

और अब कुछ अलग बिन्दुओं से भी जानने की कोशिश करेंगे तो वास्तव में traditional marketing और digital marketing के अन्तर को ज्यादा अच्छे से समझ पायेंगे।

1-Traditional Marketing,Marketing का परंपरागत तरीका है जोकि काफी समय से चला आ रहा है जबकि digital marketing एक updated vergin है जोकि marketing का एक modern तरीका है। 

2-Traditional Marketing में एक समय में एक स्थान को target किया जा सकता है जबकि digital marketing में एक समय में कई स्थान को target करके सेल्स किया जा सकता है।

3-Tratidional marketing में business को बढ़ाने के लिए ज्यादा लागत और ज्यादा समय लग जाता है जबकि digital marketing एक सस्ता और कम समय में अपने business या service को बढ़ाने का एक सबसे अच्छा तरीका है।

4-Traditionl marketing के अंतर्गत काफी भागदौड़ करके business को बढ़ाया जा सकता है जबकि digital marketing अपने business को बढ़ाने का एक सस्ता संसाधन है।

5-Traditional marketing में audience को target करना और उनसे क्या प्रतिक्रिया मिल रही है,ये बात पता करना मुश्किल होता है।digital marketing जबकि online काम करता है तो बहुत सारे tools और techniques से कितने audience track हुए और उनकी क्या प्रतिक्रिया रही,ये सब कुछ बहुत आसानी से पता चल जाता है।

Traditional Marketing and Digital Marketing Advantages and Disadvantages

सबसे पहले तो marketing का सही मतलब समझते हैं।marketing का सही मतलब है अपने business या service को लोगों तक पहुंचाना या फैलाना।

अगर आधुनिक समय की बात करें तो अपने service या business को बिना online ले जाए service या business को सेल करना immposible है।

Traditional marketing को आप सिर्फ अपने शहर या गाँव में इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे सेल बढ़ेगी,इसकी कोई भी गारंटी नहीं है।

Digital marketing internet के जरिए ही संभव है। आधुनिक समय में लगभग सभी के पास internet की सुविधा है।internet का प्रयोग चाहे mobile के माध्यम से हो,laptop या computer के माध्यम से हो,कम से कम इन सब संसाधनों के कारणों ही सब कुछ online sell करना बहुत ही आसान हो गया है।

आधुनिक समय में सिर्फ आपने कुछ भी sell करने के बारे में सोचा तो आप इतना समझ लीजिए कि आपने sell कर लिया और ये सब possible है,digital marketing के जरिए।

Traditional marketing के द्वारा आप किसी दूसरे शहर, दूसरे गांव, किसी दूसरे राज्य, किसी मेट्रो सिटी जैसे-noida,delhi,mumbai जहां पर sell सबसे ज्यादा होती है,आप नहीं कर सकते हैं।Traditional marketing के अंतर्गत टीवी विज्ञापन, रेडियो विज्ञापन, न्यूजपेपर विज्ञापन जैसे advertisement के तरीके हैं लेकिन ये काफी महंगे पड़ जाते हैं।इन सब तरीकों से sell करने के बारे में कोई भी सोचे तो वो ज्यादा sell नहीं कर पाएगा। ऐसे में लोगों का ध्यान digital marketing की तरफ जाना स्वाभाविक है क्योंकि digital marketing,internet based marketing techineque है जोकि काफी सस्ती और आरामदायक है।

Digital marketing का उपयोग amazon,flipkart,meesho,myntra और shoppsy जैसे बड़े ब्रांड कर रहे हैं और करोड़ों लोगों को अपने products sell कर चुके हैं।

Advantages of Traditional Marketing 

अब हम traditional marketing के लाभ के बारे में जान लेते हैं।

Advantages of Traditional Marketing

1-ग्राहकों के लिए सुविधाजनक-आधुनिक समय में आप देखते होंगे कई सारे ऐसे व्यापारी हैं जो अपने घर से ही एक छोटी दुकान चलाकर ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं।

2-ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत संबंध बनता है-जब traditional मार्केटिंग के द्वारा business या service उपलब्ध कराई जाती है तो ग्राहक के साथ सीधा संवाद हो जाता है और इससे customer की choice का पता चलता है।जिसके कारण कौन सा product और service देना है इसकी सटीक जानकारी मिल जाती है।

3-गति-Traditional marketing बहुत तेज हो सकती है क्योंकि अभियान बिना अधिक योजना के तेजी से प्रस्तुत किए जा सकते हैं। संकट के समय या जब किसी नए product या service की तत्काल आवश्यकता होती है तो यह फायदेमंद होता है।

4-व्यापक रूप से स्वीकृत-traditional marketing को अधिकांश व्यवसायों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है क्योंकि इसका उपयोग कई वर्षों से किया जा रहा है।इसका मतलब यह है कि समय के साथ बहुत अधिक विश्वास और विश्वसनीयता बनती है।

4-लचीला-traditional marketing बहुत लचीला हो सकता है क्योंकि अलग-अलग अभियान अन्य समय पर और अलग-अलग तरीकों से प्रस्तुत किए जा सकते हैं।इसका मतलब यह है कि इसका उपयोग ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को लक्षित करने के लिए किया जा सकता है।

Disadvantage of Digital Marketing 

1-सीमित पहुंच-Traditional Marketing के जरिए एक ही समय में अधिक लोगों तक नहीं पहुंचा जा सकता है क्योंकि traditional marketing के जरिए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को एक सीमित स्थान तक ही बेचा जा सकता है। 

2-महंगा-traditional marketing के जरिए विज्ञापन करना डिजिटल मार्केटिंग की तुलना में ज्यादा महंगा पड़ता है। 

3-उत्तरदाई-यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप traditional marketing का उपयोग कैसे करते हैं और आप इसे अपने लक्षित दर्शकों के लिए कितनी अच्छी तरह तैयार करते हैं। हालांकि, ऊपर उल्लेख किया गया है, पारंपरिक मीडिया लक्षित दर्शकों के संबंध में बहुत संवेदनशील हो सकता है। 

4-असमान परिणाम-यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के विपदक हैं और पारंपरिक विपदन का उपयोग करते समय आपके लक्ष्य क्या हैं। हालांकि अगर सही ढंग से किया जाए तो यह काफी अच्छा काम कर सकता है।

Advantages of Digital Marketing-Digital Marketing Pros

1-Global Reach बढ़ती है-digital marketing के जरिए आज के समय में अपने business और service को global या international ले जाना बहुत ही आसान हो गया है। इतना आसान हो गया है कि आपने सिर्फ सोचा और इसके बारे में काम और आप global या international स्तर पर customer तक पहुंच गए।

आईए जानते हैं कि कैसे यह सब संभव है-

लोगों तक पहुंचाने के लिए एक ही साधन है और वो है-E-commerce website

E-commerce website एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अधिकतम कस्टमर तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।जिस भी location और place पर अपने product और service को sell करना चाहते हैं कर सकते हैं।

2-किसी भी person को personalization,service और product offer करती है-personalization का अर्थ होता है लोगो को उनके interest,passion,desire और need को समझकर products,service sell करना।ये सब संभव तब होता है जब आप target audience की strategy को follow करते हैं।ये strategy follow करने से customer का interest, passion, desire और need समझने में मदद मिलती है।

3- Digital Marketing Affordable hai-जब कोई भी person चाहे वह बिजनेस या सर्विस शुरू करना चाहता है या काफी समय से बिजनेस या सर्विस कर रहा है तो अगर चाहे तो वह डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से बिजनेस या सर्विस कर सकता है क्योंकि यह उसके लिए बहुत ही अफॉर्डेबल होता है। Traditional marketing के जरिए यह सब करना costly पड़ जाएगा। 

Social media, content marketing,search engine optimization ये सब strategy बिल्कुल फ्री होती है और कम लागत में ही benifit देती है।

4-Digital Marketing Trackable and Measurable है-जब कोई business owner advertising करता है तो वह उम्मीद करता है कि यह उसके लिए cost effective हो।

Digital marketing strategy को follow करने के बाद समझ में आता है कि कितने लोग उसके products या services को पसंद कर रहे हैं। 

5-24*7 Marketing Strategy-digital marketing strategy में जब tools और technique का इस्तेमाल करते हैं तो 24*7 online marketing होती है और इससे 24*7 online sell होती रहती है। सिर्फ एक बार digital eco-system बनाना पड़ता है।

Disadvantages of Digital Marketing-Digital Marketing Cons

1-उच्च प्रतिस्पर्धा-Digital Marketing के अंतर्गत customer पर प्रभाव डालना पड़ता है और एक ही तरीके से प्रभाव डालने से मार्केट में आपको कोई भी पीछे कर सकता है जिससे आपका नुकसान हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि अपने products और services में समय-समय पर नयापन पर लाने की।

2-नकारात्मक प्रतिक्रिया-कई बार ऐसा भी हो सकता है कि जब अपने products और services को sell कर रहे हो तो आपको अपने website पर कुछ customer से negative comment मिल सकते हैं जिससे दूसरे कस्टमर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।इससे आपको solve करने में कठिनाई आएगी।

3-समय की खपत-Online Marketing का सबसे बड़ा दोस्त इसकी समय लेने वाली प्रवृत्ति है। जैसे-जैसे आप काम करेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि आपके ब्रांड के लिए क्या काम करता है और क्या नहीं। फिर आप अपनी रणनीति को बदलकर और समय की खपत कम करने के लिए सही तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। 

3-दुर्गमता-internet का उपयोग आधुनिक समय में कई जगहों पर नहीं होता है। उदाहरण के लिए, ग्रामीण क्षेत्र।जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए पढ़े-लिखे नहीं है तो ऐसे में वह इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में उन ग्रामीण क्षेत्रों में अपने product या service का मार्केटिंग करके sell करना मुश्किल होगा।

4-प्रौद्योगिकी पर निर्भरता-online marketing पूरी तरह से gadgets, internet, तकनीक और तकनीकी उपकरणों पर निर्भर करता है। इन सब तरीकों से अपनी sell तो बढ़ा सकते हैं लेकिन आप उन लोगों तक नहीं पहुंच सकते हैं जो इन उपकरणों का उपयोग करने में कुशल नहीं है।

5-तकनीकी मुद्दे-slow page loading,website server down जैसी समस्याओं का जब आप सामना करते हैं तो आप web traffic खो देते हैं। जब ऐसे मुद्दों का सामना करना पड़ता है तो लोग ऐसे प्रतिस्पर्धियों के पास जाते हैं जो तकनीकी रूप से अच्छे होते हैं। ऐसे में उस समय आपका नुकसान होता है तो आपको इसके लिए एक अच्छे website के साथ अच्छा server भी लेकर काम करना होगा।

Conclusion-digital marketing एक उभरती हुई industry है जो हर साल 18% से बढ़ रही है और लोगों तक अपनी पहुंच बना रही है। 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कुछ ना करते हुए भी सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके अपना करियर बना रहे हैं। 

Digital marketing उन लोगों के लिए हमेशा फायदेमंद है जो अपना product और service online sell करना चाहते हैं क्योंकि इसमें उन्हें वह सब tools or techniques मिल जाती है जो business या service को ग्रोथ दिलाने के लिए होती है। इसके अलावा कुछ ऐसे disadvantage भी होते हैं digital marketing में जिससे आपको थोड़ा नुकसान भी होगा और उस नुकसान से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ेगा।

Digital marketing में कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए और सावधानी से sell किया जा सकता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके पास अधिकतर online gadgets नहीं होते हैं वहां पर किसी भी प्रकार का sell संभव नहीं है।

इस तरह से आप अगर किसी भी प्रकार से चाहे वह व्यापार करना हो या सर्विस बेचना हो तो आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आप register कीजिए और digital marketing सीखकर अपनी जिंदगी में एक अच्छा मुकाम हासिल कीजिए।

Scroll to Top